(अगर आप यह ब्लॉग नहीं पड़ पाएं है, मैं आपके लिए इनके link इस ब्लॉग पोस्ट के नीचे दे रहा हूँ आप उनको open करके यह ब्लॉग पड़ सकते है। )
तो आज हम बात करने वाले है forever के एक और बेहतरीन product के बारे में जो कि अपनी Quality और result को ले कर हमेशा से चर्चा में रहा है। जी हाँ आप सही सोच रहे है। हम बात करने वाले है forever के Arctic sea की।
कहा जाता है कि Forever का Arctic Sea जिस भी व्यक्ति ने एक बार Use किया है वो वो इसको use करने के बाद इसके Result लेने के बाद आगे अपने दोस्तों मित्रों और रिश्तेदारों तक इसके बारे में बताये बिना रह ही नहीं पाता।
Forever arctic sea एक fish oil है जिसको Capsule Form में दिया गया है और यह omega 3 का high source है। हमने Omega के बारे में अपनी life में कभी न कभी थोड़ा बहुत कहीं न कहीं से सुना होता है । पर यह होता क्या है ?
चलिए आईये जानते है की omega होते क्या है?
What are omegas? ( omega क्या है?)
Omega fatty acids hote है जो हमारे body के सभी parts को cover करते है। यह तीन तरह के होते है।
Omega 3 , omega 6 और omega 9
Omega 9 नॉन एसेसन्शियल fatty acids होते है जिनको लेना हमारे लिए जरूरी नही होता और जिनको हमारी बॉडी खुद बना लेती है।
और जब Omega 6 की बात आती है तो यह हम अपनी diet में जाने अनजाने में कुछ ज्यादा ही ले रहे होते है।
पर अगर हम बात करें omega 3 की तो हम इसको ना के बराबर लेते है specially अगर हम बात करें vegetarian लोगों की तो वह इसे ना के बराबर लेते है अगर हम बात करें non vegetarian लोगों की तो वह भी omega 3 वही लोग ले पाते है जो fish खाते है ।
हमने अकसर देखा है कि 50 साल की उम्र के बाद कुछ लोगों को mental issues या short term memory loss का issue भी होने लग जाता है जैसे वो छोटी- छोटी बातें भूल जाते है और आज कल तो यह समस्या कुछ आम ही होने लग गई है जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं रही। कहा जाता है कि यह समस्याएं आने का कारण कहीं न कहीं हमारी body में omega 3 की कमी होने के कारण भी होती है।
Forever का omega 3 खास क्यों है ?
Forever Arctic Sea यानि की फॉरेवर् का ओमेगा 3 तीन तरह की खास मछलियों को ले कर बनाया जाता है।
एंचवि (Anchovy) , सैमन् (salmon), काडॅ(cod ) ।
यह तीनों किस्म की मच्छलियों को Non Polluted ज़ोन से लिया जाता है । अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की
नॉन पोल्लूटेड ज़ोन क्या है ?
नॉन पोल्लूटेड ज़ोन वह होता है जहाँ पर पोल्लूशन न होता हो क्योंकि जहाँ पर पोल्लूशन होता है वहाँ पर मछली के अंदर मर्करी की मात्रा चले जाती है जिसका सेवन करने से ना चाहते है भी हमारे शरीर में मर्करी चले जाती है और मर्करी का सेवन कर लेते है। इसलिए कहा जाता है की फॉरेवर् का ओमेगा 3 नॉन पोल्लूटेड एरिया से लिया जाता है।
फॉरेवर् के Arctic sea में DHA और EPA की मात्रा एक संतुलित रूप में होती है।
हमारे brain का 8% वजन DHA का बना होता है। DHA और EPA हमारे brain को एक अच्छी mental health देता है।
चलिए आईये जानते है अब फॉरेवर् के Arctic sea यानि की omega 3 के Benefits
Forever Arctic Sea Benefits In Hindi
Forever arctic sea हमारे brain को एक अच्छी diet प्रदान करता है।
Arctic Sea Mental Health को Improve करता है
Mood swings में हमारी मदद करता है ।
कहा जाता है की ओमेगा 3 हमारे दिल के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
Memory को बढ़ाने में हमारी मदद करता है।
कहा जाता है की omega 3 Depression के symptoms को कम करता है। ।
यह हमारी eyes, lungs, skin, joint और heart के लिए बहुत अच्छा होता है।
How To Use arctic Sea
forever arctic sea का?
Forever arctic sea एक health supplement है तो इसका सेवन हर कोई कर सकता है। Gym जाने लोग इसको अपने supplement में भी add कर सकते है।
अगर आप पहले से ही किसी भी तरह की दवा का सेवन कर रहे है तो आप इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
कैसे करें इसका सेवन?
Forever arctic sea एक soft gel के रूप में होती है ।
आप इसको सुबह दिन में और शाम को ले सकते या अपने डॉक्टर की सलाह पर इसको ले सकते है।
Product Khreedne Ke liye content Us par Jaye
0 Comments