International Dog Day 2021आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है ..
आज आपको इंटरनेशनल डोग दिन के बारे में रोचक बातें बताए गे international dog day 2021 history
International dog के दिन क्या किया जाता हैं और हमारा डोग के प्रति क्या कर्तव्य है।
कुत्ते दुनिया के सबसे वफादार जानवर होते हैं। मानव जीवन में कुत्तों की उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है। ब्रीडिंग कुत्तों को आम तौर पर हर कोई पसंद करता है, कुछ शौक के लिए पैदा होते हैं, कुछ अपनी जरूरतों के लिए पैदा होते हैं। आपके कुत्ते को पालने का उद्देश्य जो भी हो, वह आपके साथ बहुत तीव्रता से पेश आता है। एक ही कुत्ता है जो बिना किसी स्वार्थ के आपके साथ रहता है। तो आज है इन प्यारे और सबसे वफादार जानवरों के कुत्तों का खास दिन तो आइए आज हम आपको बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें...... क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल डॉग डे जैसा कि हम जानते हैं कि कोई खास दिन हम मनाते हैं, तो यह है एक विशेष उद्देश्य और महत्व। अंतरराष्ट्रीय कुत्ता दिवस हर साल दरसल बचाव केंद्र में कुत्तों की संख्या के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को उन्हें अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह दिन कुत्तों के महत्व को समझाने के लिए मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस का इतिहास भी इस दिन को मनाने का इतिहास है।
International dog day History (इंटरनेशनल डोग दिन इतिहास)
इंटरनेशनल डॉग डे की स्थापना 2004 में एक अमेरिकी पशु अधिवक्ता और पालतू और पारिवारिक जीवन शैली विशेषज्ञ कॉलिन पेज ने की थी। आपको बता दें कि कॉलिन पेज ने 26 अगस्त को दस साल की उम्र में अपना पहला कुत्ता गोद लिया था। इसलिए बाद में उन्होंने इस दिन यानी 26 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय कुत्ता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। आपको बता दें कि इस दिन को न्यूयॉर्क में साल 2013 में मान्यता मिली थी और तब से भारत समेत दुनिया भर के कई देशों ने इस दिन को मनाना शुरू कर दिया था। विशेष रूप से कुत्ते प्रेमियों, संगठनों और व्यक्तियों ने विश्व कुत्ता दिवस को अपनाने का काम किया।
डोग के प्रति हमारा कर्तव्य
लेकीन दुःख की बात यह है की हर साल हजारों पालतू कुत्ते बेघर कर दिए जाते है दरसल इंसान जितना अच्छा है उतना ही स्वार्थी भी होता है । जब उन्हें शौक होता है तब वे कुत्ते पालते है और जब उनकी जिम्मेदारियां नहीं उठा सकते तब उन्हें घर से बाहर निकाल देते है । हर कोई ऐसा नहीं होता पर कुछ लोग आज ऐसे है जो बेजुबान को बेघर कर देते है । हमारा कर्तव्य कुत्तों के महत्व को समझें । उन्हें थोड़ा सा प्यार दे और एक रोटी दें वे आपका यह एहसान मरते दम तक नहीं भूलेंगे और सदैव आपके सेवा में हाजिर रहेंगे । हम इस संसार में इंसानी रूप में जीते है तो समाज के प्रति हमारी भी कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां है । जिसे हमे बखूबी से निभाया जाना चाहिए । एक आदर्श व्यक्ति होने के नाते ध्यान रहे की कभी भी किसी बेजुबान पर अत्याचार ना हों कोई भूखा न रहे ।
आपके सभी के आगे एक ही विनती है के आप अपने डोग को अपनी फैमिली के मेंबर के तरह ही समझे ।
0 Comments